नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचा और विस्फोट में घायल और मृतकों के परिजनों से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवारों का दुख साझा किया। पीड़ित परिवारों ने शवों को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस न मिलने की शिकायत की। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अस्पताल में भारी अव्यवस्था है। दिल्ली सरकार ने शवों को ले जाने के लिए एंबुलेंस न देकर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एलएनजेपी अस्पताल में ही मुख्यमंत्री और भाजपा के तमाम बड़े नेता पहुंचे और परिजनों से मिलकर मदद का भरोसा भी दिया, लेकिन उन्हें एंबुलेंस तक नहीं दी गई। आप विधायक दल के चीफ व्हिप संजीव झा, पूर्व मंत्री इमरान हुसैन, विधायक कुलदीप कुमार समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सौरभ भारद्वाज ने क...