दरभंगा, जून 7 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। उच्च शिक्षा निदेशालय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की स्वीकृति के लिए ऑनलाइन समीक्षा बैठक 10 और 12 जून को बुलायी है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के बजट की समीक्षा दूसरे चरण में यानी 12 जून को तीन बजे से होगी। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. नवीन कुमार अग्रवाल ने राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र भेजकर बजट की समीक्षा बैठक की जानकारी साझा की है। बिहार के 13 विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक दो चरणों में होगी। पहला चरण 10 जून को और दूसरी बैठक 12 जून को होगी। सभी बैठकें दोपहर तीन बजे से शुरू होंगी। समीक्षा बैठक के पहले चरण में 10 जून को मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना, पटना विवि, पाटलिपुत्र विवि, वीर कुंवर सिंह विवि आ...