पीलीभीत, नवम्बर 8 -- एलएच चीनी मिल में नए पेराई सत्र का शुभांरभ पटला पूजन के साथ संपन्न हो गया। पटला पूजा संस्कार, पूजा अर्चना, हवन और आरती की गई। पूजन में मुख्य यजमान सीओओ तेज नारायन सिंह रहे। पंडित अंशुमान मिश्र, मणिकांत मिश्र, नरोत्तम भट्ट ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कराया। चीनी मिल में पेराई का कार्य 11 नवंबर से शुरू किया जाएगा। छह नवंबर को प्रथम इंडेंट का पूजन कर गन्ना खरीद के लिए इंडेंट सोसाइटी ने जारी किया है। बाहरी क्रय केंद्रों पर गन्ना नौ नवंबर से खरीदा जाएगा। इस मौके पर चीनी मिल के चेयरमैन सुबोध चंद्रा, निदेशक भरत स्वरूप, आयुष अग्रवाल, उपाध्यक्ष वित्त वाईके अग्रवाल, उपाध्यक्ष उत्पादन जीपी गोयल, उपाध्यक्ष इंजी. आरसी मिश्र, उपाध्यक्ष गन्ना केबी शर्मा, उपाध्यक्ष आसवनी वीरेंद्र सिंह, कारखाना प्रबंधक आशीष गुप्ता आदि मौजूद र...