मधुबनी, सितम्बर 1 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर से होकर गुजरने वाली जोगबनी-दानापुर (13211) और दानापुर-जोगबनी (13212) एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन अब आधुनिक एलएचबी रैक के साथ शुरू हो गयी है। यह बदलाव शनिवार को लागू हुआ, जब दोनों ट्रेनें पहली बार इन नए कोचों के साथ झंझारपुर स्टेशन पहुंचीं। पूर्व मध्य रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को अब अधिक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच पुराने आईसीएफ कोचों की तुलना में कई मायनों में बेहतर होते हैं। ये हल्के होते हैं, जिससे ट्रेन की गति बढ़ाई जा सकती है। साथ ही, इनमें बेहतर सस्पेंशन होता है, जिससे यात्रा के दौरान झटके कम महसूस होते हैं। इन कोचों में शोर भी कम होता है, जिससे यात्री सुकून से सफर कर पाते हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों में एलएचबी रैक लगाने का फैसला प...