प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज,संवाददाता। हावड़ा से कोलकाता के बीच चलने वाली नेताजी एक्सप्रेस अब पूरी तरह से एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोचों से लैस हो गई है। इससे ट्रेन में कोचों की संरचना में भी बड़ा बदलाव हुआ है। सबसे बड़ा बदलाव स्लीपर श्रेणी में हुआ है, क्योंकि इस वर्ग की 88 बर्थ कम हो गई हैं। इसकी मुख्य वजह है कि अब ट्रेन में स्लीपर कोचों की संख्या नौ से घटाकर सात कर दी गई है। पहले जहां स्लीपर श्रेणी में कुल 648 बर्थ हुआ करती थीं, अब यह संख्या घटकर 560 रह गई है। वहीं एसी थ्री टियर की बर्थ 256 से बढ़कर 288 और एसी टू टियर की बर्थ 144 से बढ़कर 156 हो गई हैं। यानी कुल 44 नई एसी बर्थ जोड़ी गई हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि 12311 नेताजी एक्सप्रेस का अप रेक मंगलवार को पहली बार एलएचबी कोचों के साथ प्रयागराज जंक्शन पहुंचा, जबकि डाउन रेक 17 जु...