पलामू, नवम्बर 1 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। डीडीयू रेल मंडल के करकटा व उंटारी रोड रेलवे स्टेशन के बीच चेचरिया गांव के समीप बना एलएचएस (लिमिटेड हाइट सबवे) के भरा पानी में बीती रात एक कार घुस गई। इससे उसपर सवार दो महिला व एक बच्चा समेत पांच लोग डूबकर मरने से बाल-बाल बच निकले। एलएचएस में भरा पानी में कार डूबने के बाद उसमें सवार लोग किसी तरह कार की शीशा तोड़कर पानी से बाहर निकले। हालांकि उंटारी थाने की पुलिस भी तबतक मौके पर पहुंच गई थी। ऊंटारी के थाना प्रभारी संतोष गिरी ने शनिवार की सुबह में अपनी उपस्थिति में ट्रैक्टर से पानी में डूबी कार को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवा कर थाने लाया। जहां से लोगों को बुलाकर उनकी गाड़ी सौंप दी गयी। शुक्रवार को रात्रि गश्ती में निकली ऊंटारी थाने पुलिस ने कार से सभी को बाहर निकालने व गन्तव्य पर भेजने में भरपूर मद...