मुरादाबाद, जुलाई 14 -- इस बार कांवड़ यात्रा को नगर निगम भव्य और एतिहासिक बनाने का काम कर रहा है। कांठ रोड पर भव्य शिव परिवार पथ शिव भक्तों के बीच आकर्षण बना हुआ है। इसी क्रम में अब कांठ रोड औ-20र दिल्ली रोड से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा को पूरे महानगर में एलईडी स्क्रीन के जरिए देखा जा सकेगा। पीलीकोठी स्थित नगर निगम के कैंप कार्यालय पर बनाए गए कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए यात्रा का प्रसारण किया जाएगा। इस संदर्भ में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके पीछे उनका उद्देश्य कांवड़ यात्रा का प्रचार-प्रसार करना साथ ही, महानगर में अलग-अलग स्थानों के लोग भी स्क्रीन के जरिए कांवड़ यात्रा को वहीं से देख सकेंगे। नगर निगम द्वारा पूरे महानगर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर वीएमडी (वैरिएवल मैसेजिंग डिस्प्ले) स्क...