शामली, जनवरी 24 -- कांधला। बागपत जिले के गांव सिक्का निवासी संजय पुत्र जगरोशन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वे एलईडी टीवी का काम करते हैं। छह महीने पहले उन्होंने कांधला क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसोली निवासी मोनू पुत्र राजकुमार को मजदूरी के लिए चेन्नई साथ ले गए थे और एडवांस में 50,000 रुपये दिए थे। कुछ दिनों तक मोनू ने काम किया, लेकिन रात करीब 4 बजे लगभग 40,000 रुपये मूल्य का एलईडी का सामान लेकर फरार हो गया। सुबह कमरे में न मोनू मिला और न ही सामान। फोन बंद मिला, बाद में संपर्क होने पर भागने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बताया। सामान और एडवांस राशि मांगने पर इनकार कर दिया। पीड़ित ने परेशान होकर मोनू के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...