रुडकी, जुलाई 10 -- पाठ की वीडियो देखकर बच्चे उसे अच्छी तरह से समझ पा रहे है। बच्चों में इससे विषय की जानकारी हासिल करने के लिए बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है। संपर्क फाउंडेशन की ओर से क्लिक टू चॉक में तैयार की गई वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। संपर्क फाउंडेशन की ओर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एलईडी लगाए गए थे। इसके जरिए बच्चों उनके विषय के पाठ चलचित्र में दिखाए जाते है। फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर अवदीप कुमार सैनी व जोनल मैनेजर सोनू कुमार ने बताया कि जिले में फाउंडेशन की ओर से 614 प्राथमिक व 171 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट स्कूलों में बदला है। एलईडी और सेप्टर बॉक्स की मदद से बच्चों को विषयों के पाठ को ऑडियो-वीडियो के रूप में दिखाए जाते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...