बिजनौर, जून 22 -- पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पर नूरपुर, नजीबाबाद ब्लॉक की 35 समूह की महिलाओं को एलईडी बल्ब का छ: दिवसीय विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान के निदेशक मनीष कुमार गौतम द्वारा कामनी, नीशू मीरा,दीपा,शालिनी,काजल,मीनू, दीप्ति अग्रवाल ,बबली,ज्योति, नीतू, पुष्पा देवी, लतेश, काजू, रिंकल,गीता आदि 35 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। ट्रेनिंग के दौरान सभी प्रतिभागियों को उद्यमी गुण, बीमा,पेंशन,मार्केट सर्वे, प्रोजेक्ट रिपोर्ट व बैंकिंग क्षेत्र की जानकारी विस्तार से दी गई ।ट्रेनिंग में महिलाओं को एलईडी बल्ब का विधिवत ट्रेनिंग व प्रैक्टिकल कराया गया। उनको विभिन्न प्रकार के बल्ब जैसे चार्जिंग बल्ब, जीरो वाट, चार्जिंग लैंप, बेकार हुए बल्ब की सर्विस करना आदि जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...