रामपुर, सितम्बर 13 -- जिला अस्पताल में एलईडी को लेकर सीएमएस और पूर्व सीएमएस के बीच में टकराव की स्थिति बन गई। अस्पताल से कुछ समय पहले एक एलईडी गायब हुई थी, शुक्रवार को उस एलईडी को अस्पताल में जमा करा दिया गया। अब इस मामले में सीएमएस का कहना है कि वह एलईडी पुराने सीएमएस के पास में थी, जबकि पुराने सीएमएस का कहना है कि उन्होंने इस एलईडी को मरम्मत के लिए दुकान पर दे रखा था। शुक्रवार को जिला अस्पताल में एक एलईडी को जमा कराया गया। यह एलईडी अस्पताल परिसर के हाल में लगी हुई थी। बताया जाता है कि पूर्व सीएमएस डा. डीके वर्मा जो अब वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्होंने इस एलईडी को खराब होने पर सही कराने के लिए हाल से उतवाया था। शुक्रवार को उस एलईडी को अस्पताल के कर्मचारी अस्पताल में लेकर आए और सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ...