देहरादून, जून 25 -- देहरादून। उत्तराखंड डिप्लोमा पशुचिकित्सा सेवा संघ की ओर से कैडर पशुधन प्रसार अधिकारियों (एलईओ) की प्रशिक्षण अवधि दो के बजाए अब एक वर्ष किए जाने का विरोध किया गया है। इस संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मामले का पुन: परीक्षण कराए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल की ओर से इस संबंध में एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा गया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरूण पांडे और महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में शीघ्र ही वार्ता के लिए बुलाए जाने का आश्वासन दिया है। सीएम को सौंपे ज्ञापन में परिषद की ओर से कहा गया कि 18 जून को मंत्रीमंडल की बैठक में पशुपालन विभाग के कैडर पशुधन प्रसार अधिकारी के प्रशिक्षण अवधि को दो वर्ष से घटाकर एक वर्ष कि...