कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। एलआर किड्स गार्डन स्कूल, पनकी रोड ने बाल दिवस पर छात्रों के लिए चार प्रमुख स्थलों का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया। इसका उद्देश्य बच्चों को नैतिक मूल्यों, भारतीय संस्कृति और वन्य जीवन की शिक्षा प्रदान करना था। छात्रों ने ब्रह्माकुमारी आश्रम, बिठूर में सकारात्मक सोच और नैतिकता की शिक्षा ली। जेके मंदिर में उन्हें भारतीय संस्कृति और वास्तुकला का ज्ञान मिला। कानपुर प्राणी उद्यान में विभिन्न वन्यजीवों को देखकर प्रकृति संरक्षण के महत्व को समझा। मोतीझील में पिकनिक मनाते हुए बच्चों ने गेम्स खेले और आनंद लिया। प्रधानाचार्या आरती सेठ ने सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...