बिजनौर, मई 1 -- नगीना। एलआरएस अकादमी नगीना में उत्साह पूर्वक श्रमिक दिवस व वर्ड डांस डे मनाया गया। एलआरएस अकादमी की प्रार्थना के बाद बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ दोनो दिवस मनाए गए। श्रमिक दिवस के उपलक्ष में प्रबंधक संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्या नूपुर चंद्रा व प्राइमरी विंग इंचार्ज वंदना सक्सेना ने अपने सी-क्लास के व्यक्तियों को अपने हाथो से उपहार देकर सम्मानित किया। उनके कठोर कार्यों का भी उल्लेख किया। प्रबंधक ने कहा की सी क्लास एक स्कूल का वो हिस्सा होता है जो स्कूल को सहकुशलता प्रदान करता है। श्रमिक दिवस के पश्चात वर्ड डांस डे मनाया गया। जिस में इंटरनैशनल गीतों पर अकादमी के छात्र-छात्राओं ने मनमोहन नृत्य ग्रुप में किया। जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्या नूपुर चंद्रा ने बच्चों को अपनी शैली में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रे...