गुमला, सितम्बर 8 -- भरनो, प्रतिनिधि। एलआरडीसी राजीव कुमार और भरनो बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को अमलिया पंचायत का दौरा किया। इस दौरान मनरेगा अंतर्गत कूप निर्माण, आम बागवानी योजना और अबुआ आवास योजना सहित अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरका,आंगनबाड़ी केंद्र खरका, सामुदायिक केंद्र खरका और अमलिया स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र का भी औचक जांच हुआ। जांच में आयुष्मान आरोग्य केंद्र अमलिया की सीएचओ और एक एएनएम ड्यूटी से गैरहाजिर पाई गईं। जिनके खिलाफ शो कॉज कार्रवाई की जाएगी।बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शेष संस्थानों की स्थिति संतोषजनक पाई गई। वहीं अबुआ आवास योजना के एक लाभुक द्वारा अधूरा आवास छोड़ दिए जाने पर उसे तुरंत कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के मौके पर पंचाय...