गिरडीह, दिसम्बर 2 -- देवरी, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमंडल के एलआरडीसी सुनील कुमार प्रजापति सोमवार को देवरी स्थित प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां देवरी में कार्यरत मनरेगा के दो ग्राम रोजगार सेवकों के विरुद्ध मिली शिकायत मामले की जांच प्रक्रिया शुरू की। इस संबंध में उप समाहर्ता प्रजापति ने बताया कि गावां प्रखंड में पूर्व में पदस्थापित एक ग्राम रोजगार सेवक व देवरी में पदस्थापित ग्राम रोजगार सेवक के विरूद्ध शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर व वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को देवरी पहुंचे। आवश्यक जांच प्रक्रिया शुरू की गई। गावां प्रखंड में भी जांच प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात अंतरिम रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सुपुर्द कर दी जाएगी। मौके पर देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी बीपीओ गणेश वर्मा, राजकुमार हेम्ब्रम आदि अधिकारी व कर्मी ...