गुमला, अक्टूबर 11 -- भरनो प्रतिनिधि। एलआरडीसी राजीव कुमार ने शुक्रवार को डोंबा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी स्कूल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और मनरेगा कूप का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र सड़क किनारे स्थित होने से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने पंचायत सचिव को बांस से घेराव करने का निर्देश दिया। जलमीनार खराब होने पर उसे शीघ्र दुरुस्त कराने को कहा। स्कूल में एचएम ने बाउंड्री दीवार और डेपुटेशन पर गए शिक्षक को वापस बुलाने की मांग रखी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर निरीक्षण के दौरान बंद मिला, जिस पर एलआरडीसी ने सीएचओ व एएनएम को शो-कॉज करने की बात कही। नेहरू उरांव के मनरेगा कूप का निरीक्षण करते हुए फंड अभाव में भुगतान लंबित होने पर संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ मो. वसीम, जेई ब्रजेश उरांव, पंचायत सचिव बासदेव राय और मुखिया...