गिरडीह, जून 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमंडल के उपसमाहर्ता सुनील कुमार प्रजापति ने शुक्रवार को देवरी के बांसडीह पंचायत का दौरा किया। जिसमें उन्होंने अबुआ आवास के लाभुकों के चयन से सम्बंधित शिकायत मामले का निरीक्षण किया। उपसमाहर्ता प्रजापति ने पंचायत के सांखो एवं नावाबांध का दौरा किया। जिसमें बांसडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य कविता देवी के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर सांखो गांव में स्वीकृत किए गए अबुआ आवास के नौ लाभुकों एवं नावाबांध गांव में चार लाभुकों के घरों का भौतिक सत्यापन किया। बताया जा रहा था कि पंचायत की उपमुखिया तथा वार्ड सदस्य के अयोग्य सदस्यों को योग्य बनाकर अबुआ आवास की स्वीकृति दे दी गई लेकिन योग्य एवं निर्धन परिवारों को अयोग्य बताकर अबुआ आवास के लाभ से वंचित कर दिया गया। इस सम्बंध में उपसमाहर्ता प्रजापति न...