गिरडीह, मार्च 6 -- देवरी। खोरीमहुआ अनुमंडल के भूमि सुधार उप समाहर्ता सुनील प्रजापति ने बुधवार को देवरी अंचल के नेकपुरा गांव का दौरा किया। इसमें भूमि हदबन्दी मामले को लेकर न्यायालय में लंबित वाद सम्बंधित भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया। इस सम्बंध में एलआरडीसी प्रजापति ने बताया कि खोरीमहुआ अनुमंडल न्यायालय के वाद संख्या 5/24 के तहत नेकपुरा गांव की मालो देवी बनाम उड़वा देवी का मुकदमा लंबित है। उक्त वाद से सम्बंधित मामले की सुनवाई के क्रम में बुधवार को उक्त भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया। प्रभारी अंचल निरीक्षक राजेश बास्के एवं सरकारी अमीन के द्वारा दावेदारों की भूमि चिन्हित करने को लेकर जमीन की मापी की गई। बताया कि दोनों पक्षों द्वारा समर्पित किये गये दस्तावेजों एवं भौतिक सत्यापन के बाद उक्त मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा। मौके पर देवरी थाना क...