धनबाद, जुलाई 27 -- सिंदरी। भारतीय जीवन बीमा निगम सिंदरी शाखा के अभिकर्ताओं का शनिवार को रोहड़ाबांध में संतोष चटर्जी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत कुमार दूबे ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर वाराणसी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट में केस को लेकर विचार विमर्श के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र सह कार्यालय के माध्यम से अभिकर्ताओं के विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में शाखा सचिव मुकेश सिंह का इस्तीफा स्वीकार करते हुए ओमेश्वर सिंह को नया शाखा सचिव सर्वसम्मति से बनाया गया। बैठक में नवनिर्वाचित शाखा सचिव ओमेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद, राजेश मंडल, राम जनम मिश्रा, विष्णु चंद्र दत्ता, संदीप सिंह, उदय शंकर दूबे आदि थे...