बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- एलआईसी मोड़ से लहेरी थाना तक आज से 25 तक रहेगा वन-वे करगिल की तरफ से आने वाले वाहन लहेरी थाना से सोहनकुआं होते निकलेंगे बाहर गार्डर की ढलाई के कारण यातायात मार्ग में किया गया बदलाव फोटो : फ्लाई ओवर : भरावपर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से चल रहा है। वहां छह गार्डर की ढलाई पिलर के सेंट्रिंग करके की जानी है। इसके लिए यातायात मार्ग में बदलाव किया गया है। एलआईसी मोड़ से लहेरी थाना तक बुधवार से 25 अगस्त तक वन-वे रहेगा। इस मार्ग से बिहारशरीफ से करगिल की तरफ वाहन जा सकेंगे। वहीं करगिल की तरफ से शहर की ओर आने वाले वाहन लहेरी थाना से सोहनकुआं व मछली मंडी होते हुए अस्पताल चौक तक पहुंचेंगे। गार्डर की ढलाई के कारण यातायात मार्ग में यह बदलाव 30 जुलाई से 25 अगस्त तक किया गया है। न...