हापुड़, जून 4 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला राजीव विहार निवासी एक महिला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें एलआईसी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक दंपती पर 4.80 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। रुपये वापस मांगने पर दंपती ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता सोनिया कौर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पति एक दवा कंपनी में बतौर सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में कार्य करते हैं। उनके पति की डा.पवन गौतम निवासी शास्त्रीनगर जिला गाजियाबाद से अच्छी जान पहचान थी। 22 जुलाई 2020 को डा. पवन गौतम अपनी पत्नी शशि गौतम के साथ उनके घर आए थे। इस दौरान दोनों ने उनके काम के बारे में पूछा था। पीड़िता ने बताया कि वह आदित्य बिरला इंश्योरेंस...