धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, संवाददाता ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्पलाई एसोसिएशन के आह्वान गुरुवार को एलआईसी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति व एआईआईईए की मान्यता की मांग को लेकर बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के बैनर तले एक घंटे की हड़ताल पर लोग रहे। कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। संघ के अध्यक्ष हेमंत मिश्र ने कहा कि एलआईसी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भारी कमी है। 2020 में अधिसूचित तृतीय श्रेणी के 8000 पदों में से 2700 से अधिक पद विभिन्न कारणों से भरे नहीं जा सके। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की स्थिति और भी गंभीर है। भर्ती के माध्यम से इस मुद्दे को हल करने की बजाय कुछ स्थानों पर चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों को पूरी तरह से आउटसोर्स करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...