अयोध्या, अगस्त 12 -- अयोध्या, संवाददाता। भारतीय जीवन बीमा निगम के बेनीगंज स्थित मंडल कार्यलय पर सोमवार को बीमा कर्मचारी संघ के बैनर तले लंच समय में बीमा कर्मियों न े गेट मीटिंग कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता व संचालन संगठन के उपाध्यक्ष कॉमरेड देवांशु गौड़ ने किया। इस मौके पर बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश लाने, आईडीबीआई बैंक का निजीकरण करने और ग्रामीण बैंक की पूंजी को निजी क्षेत्र में निवेश करने की नीतियों के खिलाफ आज प्रदर्शन किया गया और आईडीबीआई बैंक की अखिल भारतीय हड़ताल का नैतिक समर्थन किया गया। गेट मीटिंग में सीएम पांडेय, संजीव, सत्यदेव, अर्पित, ज्ञान, विकास मौर्य, नितिन चौरसिया, तुषार तिवारी, राघवेंद्र यादव, शशांक मौर्य, संगीता गौड़, शकुंतला पांडेय, श्रुति, अर्चना, अरविंद मौर्य, रामतेज, निखिल श्रीवास्तव...