पटना, मई 11 -- एग्जीबिशन रोड स्थित एलआईसी बिल्डिंग के सर्वर रूम में रविवार की अल सुबह आग लग गई। इसमें कई उपकरण जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन की 17 टीमें दमकल के साथ पहुंच गईं। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि एलआईसी बिल्डिंग के सर्वर में रविवार की सुबह पांच बजे अचानक आग लग गई। जब बिल्डिंग से धुआं निकलने लगा तो लोगों का ध्यान उसपर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली थाना और अग्निशमन विभाग के जिला नियंत्रण कक्ष को दी। सूचना मिलते ही दमकल की 17 टीमें वहां पहुंची। हाईड्रोलिक मशीन और सीढ़ियों के सहारे दमकल कर्मी सर्वर रूम तक पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। जिला अग्निशमन अधिकारी मनोज नट ने बताया कि सर्वर रूम में ...