देहरादून, नवम्बर 10 -- भारतीय जीवन बीमा निगम ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की धनराशि दी है। सोमवार को एलआईसी के अधिकारियों के शिष्टमंडल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने एलआईसी के योगदान की सराहना की। मुख्यमंत्री धामी ने एलआईसी के सामाजिक उत्तरदायित्व से प्रेरित इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में संकट की घड़ी में जब भी जरूरत होती है, एलआईसी जैसी संस्थाएं आगे बढ़कर सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। यह राशि आपदा प्रभावितों और जरूरतमंदों की सहायता में सार्थक योगदान देगी। राज्य सरकार पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ राहत एवं पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का सहयोग न केवल सरकार के प्रयासों को बल देता है, बल्कि समाज में साझेदार...