नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- नई दिल्ली। बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी ने सोमवार को कहा कि उसने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा में अपनी हिस्सेदारी करीब दो प्रतिशत बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर ली है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने डेढ़ साल की अवधि में खुले बाजार से 10.45 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं। बयान में कहा गया है कि 20 नवंबर, 2023 और 16 अप्रैल, 2025 के बीच किए गए अधिग्रहण के साथ, मुंबई स्थित बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.03 प्रतिशत से बढ़कर 7.05 प्रतिशत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...