मेरठ, मई 5 -- पल्लवपुरम क्षेत्र में एलआईसी ऑफिस के पास कूड़े के ढेर में रविवार को आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान पल्लवपुरम पुलिस ने दोनों तरफ के रास्ते को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि बीड़ी या सिगरेट की वजह से सूखे कूड़े में आग लगी होगी। मिलांज मॉल के पीछे एलआईसी के बराबर में खाली कमर्शियल प्लाट पड़ा है, जहां आसपास का कूड़ा इकट्ठा होता है। रविवार सुबह लोगों ने कूड़े में धुआं उठता देखा। दोपहर को जब कूड़े में आग बढ़ने लगी तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने लगभग डेढ़ घंटे मे आग पर काबू पाया। इस दौरान पल्लवपुरम पुलिस भी मौके पर रही। कोई व्यक्ति आग की चपेट में ना आए, इसके लिए पुलिस ने काफी देर तक दोनों तरफ रूट डायवर्...