नई दिल्ली, मई 28 -- LIC Share Price: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों ने बुधवार सुबह के कारोबार में तेजी दिखाई। कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के नतीजे और डिविडेंड की घोषणा की थी, जिसके बाद शेयर की कीमत सुबह में लगभग 8% से अधिक चढ़कर Rs.948 तक पहुंच गई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने 1,050 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ अपनी खरीद रेटिंग को बरकरार रखा है। जबकि, सेंट्रम ब्रोकिंग लिमिटेड ने एंटरप्राइज वैल्यू अनुमानों में नीचे की ओर संशोधन के कारण अपने टार्गेट प्राइस को 1,180 रुपये (पहले के 1,215 रुपये की तुलना में) में कटौती की है, हालांकि खरीद रेटिंग बनाए रखा है। बता दें एनएसई पर सुबह एलआईसी के शेयर 892 रुपये पर खुले और जल्द ही 948 रुपये पर पहुंच गए। इसने 888 रुपये ...