गिरडीह, अक्टूबर 30 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखंड क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। चाहे ग्रामीण इलाका हो या शहरी, हर जगह चोरों का आतंक कायम है। बुधवार दोपहर धनवार मुख्यालय के सबसे व्यस्त बाजार क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब एलआईसी कार्यालय के ठीक सामने खड़ी एक अभिकर्ता की मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरी हो गई। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस चोरी की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। एलआईसी कार्यालय के सामने से पहले भी कई बार बाइक और मोबाइल चोरी की वारदात हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के चितमाटांड़ निवासी अभिकर्ता सुरेन्द्र कुमार रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी के लिए धनवार आए थे। उन्होंने अपनी बाइक एलआईसी कार्यालय के सामने खड़...