गोरखपुर, जुलाई 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता देश के प्रमुख 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर बुधवार को बुलाए गए 'भारत बंद के समर्थन में भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने बक्शीपुर स्थित कार्यालय के साथ मंडल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान एलआईसी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुआ। कार्यालयों में प्रीमियम जमा करने के साथ अन्य काम कराने पहुंचे लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। वहीं बैंक और डाक विभाग के कामकाज पर आंशिक असर दिख रहा है। बैंक कर्मचारी भी जुबिली स्कूल के पास पीएनबी ब्रांच पर जुटकर प्रदर्शन कर रहे हैं। गोरखपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री रूपेश पांडेय ने कहा कि बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई का विरोध, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के साथ संवर्ग 3 एवं 4 में नई भर्ती शुरू करने की...