बेगुसराय, फरवरी 20 -- बेगूसराय, निज संवाददाता। ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्प्लॉइज एसोसिएशन की बेगूसराय एलआईसी डिवीजन इकाई के कर्मचारियों ने गुरुवार को मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों ने एलआईसी मंडल कार्यालय के गेट के समीप बैठकर एक घंटे का वॉकआउट स्ट्राइक किया। प्रदर्शनकारी अभिजीत कुमार ने बताया कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती और यूनियन की आधिकारिक मान्यता की मांग लंबित है। स्टाफ की भारी कमी के कारण मौजूदा कर्मचारियों पर अत्यधिक कार्यभार है जिससे सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। गौरव ने बताया कि सरकार द्वारा बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा सौ प्रतिशत तक बढ़ाने के फैसले का विरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि एफडीआई से निजीकरण, नौकरियों की असुरक्षा और कर्मचारियों के लाभों में कटौती हो सक...