शामली, अक्टूबर 29 -- शामली। शहर में एक एलआईसी कर्मचारी के साथ उसके ही सहयोगी कर्मचारी और उसके परिजनों द्वारा विश्वास का दुरुपयोग कर 22 लाख रुपये हड़प लिए जाने का मामला सामने आया है। सहयोगी की मौत के बाद उसके परिजनों ने रुपये लौटाने से साफ इंकार कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर के सीबी गुप्ता कॉलोनी निवासी शिवकुमार एलआईसी की वर्मा मार्केट स्थित शाखा में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 से वैष्णव गोयल, निवासी बुढ़ाना उसी शाखा में उनके साथ कार्यरत था। दोनों के बीच लंबे समय से पारिवारिक संबंध रहे हैं। वैष्णव गोयल ने बताया था कि उसका एक पेट्रोल पंप और अन्य कारोबार है, जिसमें समय-समय पर उसे रुपये की आवश्यकता पड़ती है। विश्वास के चलते शिवकुमार उसे आर्थिक मदद करते रहे, और वह समय पर रुपये वापस भी करता...