हापुड़, जून 9 -- यूपी के हापुड़ में दो बच्चों की मां के प्रेम प्रसंग में ऐसा कांड हुआ है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। विवाहिता ने प्रेमी और उसके दोस्त को शनिवार को घर बुला लिया। दोनों एलआईसी एजेंट बनकर घर पहुंचे और सभी लोगों को बेहोश कर दिया। इसके बाद घर में रखे करीब 15 लाख के जेवर और डेढ़ लाख नगदी लेकर फरार हो गए। घटना कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के ग्राम अमीरपुर नगौला का है। विवाहिता ने परिजनों को बताया कि दो एलआईसी एजेंट घर में आए और रुमाल सुंघाकर बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने जांच की तो बातों में पोल दिखाई दिया। इसके बाद तो विवाहिता टूट गई। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए आभूषण, नगदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। ग्राम नगौला निवासी शुभम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हु...