धनबाद, नवम्बर 20 -- धनबाद। फर्जी कागजात के सहारे टीडीएस फाइल कर आयकर विभाग में रिटर्न दाखिल करने के मामले में बुधवार को सुनवाई एसडीजेएम अभिजीत पांडेय की अदालत में हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद निर्णय की तारीख दो दिसंबर निर्धारित कर है। इस मामले में सीबीआई ने 23 जून 2004 को प्राथमिकी दर्ज की थी। केस के अनुसंधानकर्ता एके झा ने 12 जुलाई 2007 को नमिता राय और सत्यवान राय सहित चार लोगों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र समर्पित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...