गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- रेवाड़ी,संवाददाता। रेवाड़ी के गांव नैनसुखपुरा में कार व बाइकों पर सवार होकर आए लगभग 20 लोगों ने घर में घुसकर एक परिवार पर लाठी-डंडों व घातक हथियार से जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने एलआईसी एजेंट महेश कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को घसीटकर घर से बाहर फेंक दिया। हमलावर एक महिला सहित तीन परिजनों को घायल कर फरार हो गए। गुरुवार को अस्पताल पहुंचे पीडि़त परिवार ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने से इंकार कर दिया। इस वारदात से पूरे गांव और आसपास के इलाके में दशहत फैल गई। पुलिस हमलवरों की तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। समाचारों के अनुसार गांव नैनसुखपुरा के 53 वर्षीय एलआईसी एजेंट महेश कुमार ने 2006 में गांव में ही महाबीर नाम के व्यक्ति से डेढ़ एकड़ जमीन खरीदी थी। जमीन बेचने के बाद भी ...