मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने मंगलवार को धरना समाप्त कर दिया। इस संबंध में अभिकर्ता संघ के शाखा सचिव विकास कुमार ने बताया कि एजेंट के साथ दुर्व्यवहार को लेकर डिविजनल कार्यालय के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। इसको लेकर भागलपुर डिविजनल कार्यालय के एक टीम ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की कर दी है। गठित जांच टीम ने अभिकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि अभी करता हूं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कर्मियों को माफ नहीं किया जाएगा। जांचों प्रांत अगर घटना सच साबित होती है तो नियमानुसार उन्हें अवश्य सजा मिलेगी। डिविजनल जांच टीम के अनुरोध पर अभिकर्ताओं ने धरना समाप्त कर कम पर लौट गए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...