देवघर, जून 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। चुनाव एलआईसी कार्यालय भवन के ऊपर तले पर आयोजित किया गया, जिसमें एजेंटों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। दो वर्षों के कार्यकाल के लिए हुए इस चुनाव में 1400 अभिकर्ताओं के बीच से कुल 120 एजेंटों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए, जो एजेंट समुदाय के बीच आपसी एकता और विश्वास को दर्शाता है। निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों में एसएन सिंह को अध्यक्ष, संतोष झा को सचिव, और राजेंद्र लाल बरनवाल को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। साथ ही श्याम कुमार झा और सुभाष चंद्र भैया को उपाध्यक्ष, जबकि प्रकाश दुबे और दीपक कुमार को संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर उपस्थित एजेंटों ने नवनिर्वाचित पद...