हाजीपुर, सितम्बर 21 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि महात्मा गांधी सेतु रोड स्थित एक होटल के सभागार में शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के हाजीपुर शाखा का अगले सत्र द्विवार्षिक चुनाव के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर एलआईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर शर्मा ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता आधार स्तंभ है। अगर अभिकर्ता नहीं तो निगम नहीं। आज की परिस्थितियां बदली है। आने वाले समय में नए टेक्नोलॉजी विकसित हो रहे हैं। अब बीमा सुगम जैसे प्लेटफार्म आ रहे हैं, जिसके द्वारा घर बैठे कस्टमर अपनी सारी समस्याओं का निदान कर सकते हैं। उन्होंने अभिकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय पेपर लेस कार्यालय होगा। इसके लिए अभिकर्ताओं को कमर कसने की जरूरत है। समारोह का उद्घाटन सामूहिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष र...