बलिया, नवम्बर 6 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अभिकर्ता यूनियन रसड़ा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण और अभिकर्ता सम्मान समारोह गुरुवार को अभिकर्ता कक्ष में आयोजित हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि मोतीलाल यादव, विशिष्ट अतिथि अवधेश तिवारी व सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया। समारोह में नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष यादव, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, अख्तर अहमद अंसारी व अजय सिंह, संयुक्त मंत्री अनिल कुमार, जितेंद्र यादव व संजय यादव, संगठन मंत्री गुलाब चंद्र गोंड, आय-व्यय निरीक्षक अरसद अली, सूचना प्रसारण मंत्री गोपाल...