प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- बैजलपुर (दलापट्टी) निवासी विनय कुमार सिंह एलआईसी अभिकर्ता हैं। बुधवार रात चोर एलआईसी अभिकर्ता के घर में पीछे के रास्ते छत पर चढ़े। छत लगे ताले को कटर से काट दिया। दरवाजा खोलकर चोर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद अंदर रखे 75 हजार नकदी व लाखों के जेवर समेटा और पीछे के ही रास्ते निकल गए। घर के लोग बाहर की तरफ बरामदे में सो रहे थे। जिससे रात में घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं हुई। सुबह होने पर बिखरा सामान देख घटना की जानकारी हुई तो सभी दंग रह गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। एसओ उदयपुर प्रदीप कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी हुई है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...