देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। एलआईयू की विशेष शाखा के कर्मियों के लिए अब सरकारी भवन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। पुलिस लाइन में यातायात पुलिस कार्यालय के बगल में ही आवासीय भवन के लिए भूमि चिन्हित किया गया है। जबकि लोक निर्माण विभाग ने इस भवन के निर्माण में 3.39 करोड़ रुपये के खर्च होने का खाका तैयार किया है। जल्द ही पुलिस मुख्यालय इस प्रस्ताव को भेजा जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही इसके लिए बजट भी शासन से मिल जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर, सिपाही, दारोगा को एलआईयू की विशेष शाखा में भी भेजा जाता है। खास बात यह है कि इन कर्मियों के लिए कार्यालय तो पुलिस कार्यालय परिसर में ही है, लेकिन इनके लिए आज तक सरकारी आवास नहीं है। जिसके चलते इन्हें प्राइवेट कमरों में रहना होता है। जिसके चलते इन पुलिस कर्मियों को कभी-कभी दि...