अमरोहा, जुलाई 9 -- सोमवार को नेशनल हाईवे पर हादसे में घायल हुए एलआईयू कांस्टेबल के बड़े बेटे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि छोटे बेटे को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के कस्बा गालिबपुर निवासी 38 वर्षीय जव्वाद जैदी पुत्र रियाज जैदी अमरोहा में अभिसूचना विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। वह बीती सात जुलाई को पांच दिन के अवकाश पर घर गया था। सोमवार शाम वह कार में सवार होकर अपनी 35 वर्षीय पत्नी उरूज व बेटे फहाम कियान एवं अली कियान के साथ वापस अमरोहा लौट रहा था। इसी बीच नेशनल हाईवे पर गजरौला में चौपला ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में उसकी कार पीछे से घुस गई थी। हादसे में जव्वाद जैदी व उरूज की मौके पर म...