गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद में जिन निजी बिल्डरों ने ग्रुप हाउसिंग में तय नियमानुसार एलआईजी और ईडब्ल्यूएस नहीं बनाए हैं, उनपर शिकंजा कसा जाएगा। साथ ही अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री नहीं करने के संबंध में निबंधक व अन्य संबंधित विभागों को पत्र भेजा जाएगा। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बिल्डरों ने नियम का पालन नहीं करते हुए ईडब्ल्यूएस और एलआईजी नहीं बनाए है। उनकी सूची तैयार की जाए। साथ ही मौके पर जाकर निरीक्षण हो और देखा जाए कि मौके पर कितने भवन बनाए गए है। नियमों की अनदेखी करने वालों पर संख्ती की जाए। ताकि नियमानुसार निजी विकासकर्ता ईडब्ल्यूएस और एलआईजी बनाए। बता दें कि जनपद में नौ बिल्डरों को 14060 एलआईजी और ईडब्ल्यू...