श्रावस्ती, अप्रैल 29 -- श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय भिनगा में मंगलवार को क्षेत्र स्तरीय अग्रिणी आसूचना बैठक आयोजित की गई। बैठक उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी वी विक्रमण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीमा सुरक्षा से संबंधित जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें पहलगाम घटना के दृष्टिगत सीमा पर निरंतर सुरक्षा बरतने, सीमा पर होने वाली तस्करी, मानव तस्करी और अन्य सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए कई रणनीतियां बनाई गई। डीआईजी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमा सुरक्षा को लेकर सभी एजेंसियों के बीच बेहतर सहयोग और तालमेल बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मुद्दों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। बैठक में तृतीय ...