साहिबगंज, सितम्बर 2 -- एलआइसी की 69 वींं वर्षगांठ पर कार्यालय में मना उत्सव साहिबगंज। शहर के जेएन राय रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में सोमवार को एलआइसी की 69 वींं वर्षगांठ मनाई गई। मौके पर शाखा प्रबंधक राजीव मिश्रा ने शाखा के अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राहकों व अभिकर्ताओं के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर एवं निगम गीत गाकर एलआइसी का जन्मोत्सव मनाया। मौके केक काटा गया और लड्डू बांटी गई। शाखा प्रबंधक ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम आज के ही दिन 1 सितंबर 1956 को देश की 245 निजी बीमा कंपनियों को विलय कर राष्ट्रीयकृत कर एलआइसी का गठन किया गया। इसका उद्देश्य आम जन जीवन को सुरक्षित करना और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना था। अभिकर्ता संघ लियाफी के अध्यक्ष आनंद मोदी ने बताया कि बीमा सिर्फ आम व्यक्ति को आर्थिक सहायता नहीं पहुंचाता बल्कि देश की आर्थ...