छपरा, जुलाई 18 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के लाइफ इंश्योरेंस कार्यालय के गेट पर शुक्रवार को एक व्यक्ति ने लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट को एक लाख रुपए नहीं देने पर चाकू से सिर पर हमला कर दो लाख 95 हजार 817 रुपए छीनकर फरार हो गया। इस संबंध में लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट और शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नगीना सिंह कॉलोनी काशी बाजार के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह ने टाउन थाने में एक लिखित आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि मुफस्सिल थाना के उमधा गांव के रहने वाला सुमन सिंह ने उनसे एक लाख रुपए की डिमांड की। उन्होंने नहीं दिया तो उनके सिर पर चाकू से हमला कर दिए जिससे वह मूर्छित होकर गिर गए। उनके पास से रुपए छीन कर वह फरार हो गए। जख्मी हालत में एजेंट का इलाज छपरा सदर अस्पताल में हुआ। इस संबंध में थाना अध्यक्ष इंस्प...