जमशेदपुर, जून 4 -- जमशेदपुर। एर्नाकुलम एक्सप्रेस बुधवार सुबह लेट से टाटानगर स्टेशन पहुंची। इससे दर्जनों यात्रियों की बक्सर एक्सप्रेस छूट गई। ट्रेन छूटने से परेशान यात्री आसनसोल एक्सप्रेस से रवाना हुए ताकि अन्य किसी ट्रेन से बिहार के स्टेशनों पर जा सके। इधर, मंगलवार को बेंगलुरु एक्सप्रेस भी शाम 6.10 बजे के बजाय रात 1.22 बजे टाटानगर पहुंची। इससे यात्रियों की छपरा एक्सप्रेस छूट गई थी। मालूम हो कि, चक्रधरपुर मंडल में ट्रेनों के लेट होने से स्टेशन और ऑनलाइन रोज दर्जनों शिकायत हो रहे हैं लेकिन रेल अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे हजारो यात्री परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...