जमशेदपुर, अगस्त 12 -- चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने सोमवार सुबह करीब पांच बजे टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में छापेमारी कर दो कोच अटेंडर को अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ लिया। इनके पास से रॉयल चैलेंज और मैकडोवेल नंबर वन ब्रांड की कुल 88 बोतल बरामद हुईं। टीम के एएसआई बलबीर प्रसाद ने गिरफ्तार कोच अटेंडर निखिल दास ह्यूमपाइप और चंदन पांडेय (बिहार, भोजपुर) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बाद में दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए जमशेदपुर आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। मालूम हो कि आरपीएफ उड़नदस्ता टीम इससे पहले भी टाटानगर-एर्नाकुलम और टाटानगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में कोच अटेंडर से अवैध शराब बरामद कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...