नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- गाजा में यु्द्ध खत्म करने पर मुहर लगाने के लिए अमेरिका समेत कई देशों के प्रतिनिधि इस समय मिस्र के शर्म अल शेख में मौजूद हैं। इसमें इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के शामिल होने की संभावना भी जताई गई थी, लेकिन उन्होंने इस सम्मेलन से कुछ समय पहले ही इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के अंतिम समय पर निमंत्रण देने पर नेतन्याहू इस सम्मलेन में शामिल होने वाले थे, लेकिन तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन की तरफ से डाले गए कूटनीतिक दबाव की वजह से उनका मिस्र आना संभव नहीं हो पाया। कथित तौर एर्दोगान मिस्त्र के राष्ट्रपति सीसी को फोन करके कहा कि अगर नेतन्याहू वहां आते हैं, तो इजरायल इस डील से बाहर होगा। एएफपी ने तुर्किए के एक राजदूत के हवाले से बताया कि एर्दोगन ने मिस्त्र में नेतन्याहू क...